निर्दोष को बचाने के लिए ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
यशपाल सिंह
घटना गत 23.07.2017 रात की बताई गयी है विजय बहादुर की तहरीर पर कप्तानगंज थाने में आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है बुधवार केा आरोपियों के समर्थन में इसी गांव के दजर््ानों ग्रामीणों ने शपथपत्र के माध्यम से पिता पुत्र को निर्दोश बताते हुए आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा हटाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया है कि विजय बहादुर और गोरख के बीच पुरानी रंजीश जमीन को लेकर चली आ रही है। इसी के चलते दोनेा पट्टीदारों में गाली गलौज मार पीट तक होने के साथ साथ एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाती रही है। ग्रामीणेां ने यह भी बताया है कि आरोपित किये गये पिता पुत्र को फसाने की धमकी विपक्षी विजय बहादुर ने पहले ही दे दिया था। ग्रामीणेां का तर्क है कि जब कभी भी चोरी की घटना होती है तो चोर दरवाजे को ताला अन्दर घुसतें हैं जबकि कमरे का दरवाजा तोड़ा नही बल्कि खोला गया था लोगों ने यह भी बताया हैकि चोरी की सूचना के बाद पुलिस दल के साथ फिंगर प्रिंट टीम ने भी अपनी जांच की है यदि फिंगर प्रिंट की निश्पक्ष जांच हो जाय तो मामला अपने आप स्पश्ट हो जायेगा। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच सक्षम अधिकारी से कराये जाने की मांग की है जिससे निर्दोश रूप से फंस रहे पिता पुत्र को न्याय मिल सके।