एनआरएलएम कार्यालय के जर्जर स्थिति से कर्मचारी परेशान: प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा जोखिम, जान जोखिम में डाल कर्मचारी करते है कार्य
रेयाज अहमद
गाजीपुर: गाजीपुर जिले के विकासखंड मुहम्मदाबाद में स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का कार्यालय जर्जर हालत में है। बारिश के दौरान छत से पानी टपकता है, जिससे लगभग पूरा कार्यालय पानी से भर जाता है। छत और दीवार का प्लास्टर गिरने के कगार पर है, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है।
सुत्रों की मानें तो इस कार्यालय में छह कर्मचारियों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल दो कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। बाकी चार पद लंबे समय से खाली हैं, जिससे काम का बोझ इन दो कर्मचारियों पर बढ़ गया है। हाल ही में, एक कर्मचारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के पास छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया था। सौभाग्यवश, वह बच गए, अन्यथा उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी।
यह घटना बताती है कि इस कार्यालय की हालत कितनी खराब है। शिवेंद्र सिंह ने बताया कि खंड विकास अधिकारी से बातचीत में उन्होंने बताया कि भवन के पुनर्निर्माण की योजना बनाई जा रही है और इस दौरान एनआरएलएम कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन, वर्तमान में इस भवन में काम करना बहुत खतरनाक है। कर्मचारी न केवल भवन की खराब स्थिति से परेशान हैं, बल्कि अतिरिक्त काम का बोझ भी झेल रहे हैं। इस जर्जर भवन में काम करना न केवल मुश्किल है, बल्कि खतरनाक भी है।