भीषण गर्मी में बिजली ने लखनऊ वासीयों को किया हलकान…
ए एस ख़ान
लखनऊ राजधानी चिनहट की बिजली सात -सात घंटे गुल। ये है माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की बात. गाँव-गाँव तक बिजली देने के वादे जब राजधानी का ये हाल है तो बाकि जगह क्या हाल होगा। चिनहट पॉवर हॉउस के जे ई मोहित यादव से वार्तालाप करने पर उनका कहना है कि सब सामान सरकार देती है जो की सही नहीं है हम लोग कुछ नहीं कर सकते और उपभुवक्ता जब फोन करके पता लगने की कोशिश की बिजली क्यू गुल है तो जे-ई मोहित यादव अपनी ऊची आवाज में उसको उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर देते है ये है योगी जी का राज ।
इसी बीच मोहनलालगंज के लापरवाह विघुत विभाग के अधिकारियों की वजह से 48घंटे से लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान डोभिया गाँव के ग्रामीण,नही चल रहे विघुत उपकरण. बीते शुक्रवार को हुआ था डोभिया गाँव का विघुतीकरण,विघुत सप्लाई शुरू होने के तीन घंटे बाद ही शुरू हुयी लो -वोल्टेज की समस्या दो दिन बाद भी नही सही हो सकी। यह तो महज चंद उदाहरण हैं राजधानी लखनऊ का कोई श्रेत्र ऐसा नही जहा बिजली की जबरदस्त क़िल्लत न हो…