भारत में मिला मंकी पाक्स का एक संदिग्ध मरीज़
तारिक खान
डेस्क: भारत में एमपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में एमपॉक्स के संदिग्ध मामले की जानकारी दी गई है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसकी जांच की जा रही है। मरीज़ को आइसोलेशन में रखा गया है।
इसमें आगे कहा गया है कि एमपॉक्स प्रभावित देश से यात्रा करके वापस आए एक युवा पुरुष में एमपॉक्स जैसे लक्षण पाए गए हैं। मरीज़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी उसकी हालत स्थिर है। ‘एमपॉक्स की पुष्टि के लिए युवक से लिए गए सैंपल की जांच की जा रही है। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इस मामले को संभाला जा रहा है।’
देश में इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए और संभावित स्रोत का पता लगाने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस तरह के मामलों से निपटने के लिए देश पूरी तरह से तैयार है।