पीएम मोदी ने पाली बछिया तो बोले राकेश टिकैत ‘पहले सड़क पर घूम रहे पशुओ को देख लेते’
माही अंसारी
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बछिया पाला है। यह समाचार आने के बाद अलग अलग राजनैतिक बयानबाजी जारी है। अब प्रधानमंत्री मोदी के बछिया पालने पर किसान आंदोलन से जुड़े नेता राकेश टिकैत ने निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी को सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओ के सम्बन्ध में ध्यानाकर्षित करवाया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा, ‘जो छुट्टा (खुले) पशु सड़क पर घूम रहे हैं उनको भी देख लें। जिस गाय और गंगा के नाम पर ये सरकार में आए हैं ज़रा उनके भी हालात देख लें। सौ-डेढ़ सौ रुपये में उनके लिए भूंसा (चारा) आ जाएगा, वो भी नहीं आता, वो भी काग़ज़ों में ही आ रहा है।’
गोशालाओं पर राकेश टिकैत ने कहा, ‘एक किस्म से गोशालाएं जेल हैं। कुछ जगहों पर ही वे सही से चल रही हैं। लेकिन अधिकतर जगहों पर वो जेल है और वहां जानवरों की मौत ही हो रही है।’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में एक वीडियो और कुछ तस्वीरें अपलोड की थीं। इनमें वे एक बछिया के साथ नज़र आ रहे थे, जिसका नाम उन्होंने दीपज्योति रखा है।