केजरीवाल के इस्तीफे के बाद कौन सीएम पर बोली आतिशी ‘विधायक दल तय करेगा कि कौन सीएम, महत्वपूर्ण ये नही कि सीएम कौन, महत्वपूर्ण ये है कि जब तक ‘आप’ की सरकार रहेगी, तब तक जनहित कार्य करती रहेगी’
प्रमोद कुमार
डेस्क: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ज़मानत पर जेल से बाहर आने के बाद रविवार को पहली बार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़ा देने की बात पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रतिक्रिया दी है।
आतिशी ने कहा है, ‘यह विधायक दल तय करेगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।’ उन्होंने कहा है, ‘महत्वपूर्ण यह नहीं है कि कौन मुख्यमंत्री होगा, महत्वपूर्ण यह है कि जब तक आम आदमी पार्टी की सरकार रहेगी वह दिल्ली की जनता के लिए काम करती रहेगी।’
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं सीएम की कुर्सी से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे।’ इस घोषणा के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा था कि यह जश्न का समय है। वही कांग्रेस ने इसको महज़ नाटक बताया था।