लखीमपुर (खीरी): बाढ़ की त्रादसी के बीच आई कुदरत के कहर की ये तस्वीर आपको झकझोर देगी
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी में शारदा ,घाघरा ,मोहाना नदियां उफान पर हैं। नदियों से निकले बाढ़ के पानी ने हाहाकार मचा दिया है। सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। ऐसे में लोगो का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। बाढ़ की त्रासदी के चलते दिल को झकझोर देने वाला एक मामला तब प्रकाश में आया जब जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र का एक वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
वायरल वीडियो में बेबसी की वह तश्वीरें दिखाई दे रही है जो हर किसी के दिल को झकझोर कर रख देंगी।वीडियो में बीमार बुजुर्ग की मौत के बाद उसके परिजन अर्थी के बजाय शव को नाव पर ले जाते हुए नजर आ रहे है। वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के बसहा गांव का बताया जा रहा है। जहां बुजुर्ग रामस्वरूप की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। लेकिन घर और गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ होने के कारण अंतिम संस्कार करने के लिए ठिकाना न मिल सका।
जिसके बाद परिजन और रिश्तेदारों ने दो नाव की व्यवस्था की। एक नाव पर चारपाई रखकर शव रखा और दूसरी नाव पर जलाने के लिए लकड़ियां और सामग्री ले जा रहे है। नाव के सहारे निकाली गई बुजुर्ग की अंतिम यात्रा में नाव से करीब तीन किलोमीटर बाढ़ के पानी में सफर तय कर तटबंध पहुंचे और बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया।