जाने कब आ सकता है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम
माही अंसारी
डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद उसका रिजल्ट 19 से 22 सितंबर के बीच घोषित किया जा सकता है। इसे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक किया जा सकता है। इस बार करीब 44 लाख अभ्यार्थियों ने ये एग्जाम दिया था।
उत्तर प्रदेश एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 2024 की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद अभ्यार्थी Result Section में जाकर अपनी जानकारियां डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 48,17,315 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में पांच दिनों तक किया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी, क्योंकि इसका पेपर लीक हो गया था। यूपी सरकार ने दोबारा ये एग्जाम कराया है। ऐसे में सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया था।
वही माना जा रहा है कि परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी ताकि योग्य अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द सेवा में शामिल करके रिक्त पड़े पदों को भरा जाए।