युट्यूब से सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया का चैनल हटाया गया
आदिल अहमद
डेस्क: यूट्यूब से सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के चैनल को हटा दिया गया है। इस संबंध में नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा है, ‘सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर जल्द ही सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।’
अख़बारों में छपी खबरों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हुआ था और इस पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा कॉन्टेंट दिखने लगा था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी किए गए नोटिस में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यूट्यूब चैनल हैक हुआ था या नहीं। इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि चैनल को क्यों हटाया गया है।