करेलाबाग में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मॉर्निंग रेड, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अबरार अहमद
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में करैलाबाग विद्युत उपकेंद्र और करैली सब स्टेशन से जुड़े विभिन्न इलाकों में पिछले एक – दो महीनों से लगातार बिजली चोरी रोकने का अभियान चल रहा है।
करैलाबाग सब स्टेशन के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह कटारिया ने तीनों पावर स्टेशनों के अधिनस्थ अधिकारियों को लगातार बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दे रखा है। इसी कड़ी में 2 4 सितम्बर को उनकी देखरेख में अवर अभियंता मोहम्मद साबिर ने करेलाबाग में सुबह अचानक छापा मारा। सुबह का वक्त होने के कारण अधिकांश घरों में लोग नींद में थे। लेकिन बिजली विभाग की टीम के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही लोग कटिया उतारने में लग गए।
इसके बावजूद भी बिजली विभाग की टीम ने कोई 18 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया। अवर अभियंता मोहम्मद साबिर ने बताया कि इन सब के खिलाफ बिजली अधिनियम की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई प्रेषित की गई है। उल्लेखनीय है कि उपखंड अधिकारी करेली राजवीर सिंह की देखरेख में अब तक करैलाबाग और करैली क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और लाखों का जुर्माना लगाया गया है।