हरियाणा विधानसभा चुनाव: विनेश फोगाट को मिली जीत, अनिल विज कर रहे संघर्ष, दुष्यंत चौटाला प्रचंड हार की तरफ अग्रसर, महज़ 6 हज़ार वोट अब तक बटोर पाए है दुष्यंत चौटाला

तारिक खान

डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनावो में भाजपा स्पष्ट बहुमत के तरफ अग्रसर है। अभी तक के रुझानो और नतीजो के अनुसार 2 सीट जीतते हुवे भाजपा ने 48 अन्य सीट पर बढ़त बनाया हुआ है। कुल मिला कर भाजपा को 50 सीट आती हुई दिखाई दे रही है। इन सीट में लगभग 9 सीट ऐसी है जिस पर लीड 3 हज़ार अथवा उससे कम मतो से है। वही 3 सीट ऐसी है जो एक हज़ार अथवा उससे कम वोट के बढ़त बरक़रार है।

वही अभी तक आये नतीजो में बड़ा उलटफेर नुह में हुआ है। हॉट सीट में एक नुह में कांग्रेस के अफताब अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ताहिर हुसैन जो आईएनएलडी से खड़े हुवे थे को लगभग 47 हजार वोटो से हराया है। वही भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह महज़ 15900 वोट ही हासिल कर पाए है।\

दूसरी हॉट सीट जुलाना में पहले पीछे चल रही विनेश फोगाट 6015 वोट से जीत हासिल कर चुकी है। उन्होंने भाजपा के योगेश कुमार को पटखनी दिया है। विनेश फोगाट शुरूआती रुझानो में पीछे चल रही थी। जिसके बाद मतगणना स्थल पर विनेश खुद पहुच गई और अंत तक वह डटी रही। विनेश इसके बाद जो बढ़त बना कर चल रही थी वह अंत तक बरक़रार रहा और जीत के बदल गया।

एक अन्य बड़ा उलटफेर हुआ है उचाना कला विधानसभा सीट पर। इस सीट पर जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला खुद चुनाव लड़ रहे थे। जनता का गुस्सा यहाँ ईवीएम पर फुट गया और दुष्यंत चौटाला प्रचंड हार के तरफ अग्रसर है। दुष्यंत चौटाला इस सीट पर 6वी पायदान पर है और अभी तक जब 12 चक्र की गणना हो चुकी है वह महज़ 6226 मत ही हासिल कर सके है। यहाँ कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह भाजपा के देवेन्द्र भुज से 3902 मतों से आगे चल रहे है। इस सीट पर दुष्यंत चौटाला तीन निर्दल प्रत्याशियों से भी पीछे चल रहे है।

हरियाणा के जिन सीट पर नतीजे आ चुके है उनमे कांग्रेस को 5 सीट क्रमशः शाहाबाद थानेसर, पेहोवा, जुलना और नुह है।  वही भाजपा को तीन सीट जींद, हांसी और खर्खुदा सीट आ चुकी है। अभी तक के रुझानो और नतीजो में भाजपा को स्पष्ट बहुमत के साथ 47 सीट मिलती दिखाई दे रही है, वही कांग्रेस को 38 सीट मिलती दिखाई दे रही है। वही आईएनएलडी और बसपा को एक एक सीट तथा निर्दल को 3 सीट मिलती हुई दिख रही है। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी अपना खाता खोलते हुवे नही दिखाई दे रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *