बहराइच हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार को न्याय करना चाहिए. एक चौकी इंचार्ज या किसी छोटे अधिकारी को हटाने से क़ानून व्यवस्था नहीं सभलेगी’
निलोफर बानो
डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को मूर्ति विसर्जन के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इसके एक दिन बाद सोमवार को फिर से हिंसा हुई है। बहराइच में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है, ‘सबसे पहले तो मेरी अपील है कि जो-जो पक्ष इसमें शामिल हैं, सभी लोग क़ानून व्यवस्था बनाए रखें। सरकार को न्याय करना चाहिए। एक चौकी इंचार्ज या किसी छोटे अधिकारी को हटाने से क़ानून व्यवस्था नहीं सभलेगी।’
उन्होंने कहा है, ‘शासन की चूक की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोग मनमानी कर रहे हैं। लखीमपुर में सबने देखा कि विधायक को झापड़ मारा गया। बहराइच या और जगह पर भी जो घटनाएं हो रही हैं, उसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की है। इनकी की वोट की राजनीति है, जिसकी वजह से ये जानबूझ कर करा रहे हैं।’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिस समय इस जुलूस को निकालने का काम शुरू हुआ, प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि जो भी जुलूस निकल रहा है, उसका रूट क्या है। मार्ग पर पूरी सुरक्षा है या नहीं है। प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा है।’ अखिलेश यादव ने कहा है, ‘मैं जनता से अपील करूंगा कि भाजपा की चाल को समझिए। ये नफरत या झगड़ा कराकर और समाज को बांटकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।’