छत्तीसगढ़: सिपाही तालिब की पत्नी और मासूम बेटी का हत्यारोपी कुलदीप चढ़ा पुलिस के हत्थे, देखे वीडियो कैसे डबल मर्डर से गुस्साई भीड़ ने दौड़ाया एसडीएम को
ईदुल अमीन
डेस्क: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिस विभाग में तैनात हैड कांस्टेबल तालिब शेख की बीवी मेहू फैज और मासूम बेटी आलिया शेख के हत्यारोपी को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि झारखण्ड से आ रही बस से हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस साइबर सेल में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बताते चले की कुलदीप साहू नाम के युवक द्वारा दुर्गा विसर्जन के दरमियाना विवाद करते हुवे सिपाही घनश्याम के साथ मारपीट किया था गर्म तेल से खौलती कडाही सिपाही घनश्याम पर फेक दिया था। ऍफ़आईआर दर्ज होने के बाद कुलदीप को सिपाही तालिब शेख पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दरमियाना कुलदीप ने तालिब शेख की पत्नी और मासूम बच्ची की हत्या कर शव 5 किलोमीटर दूर नहर में फेक दिया।
इसलिए कि आरोपी उस पुलिसकर्मी को मारने में नाकाम रहा. इसलिए इसकी कीमत उसकी मासूम पत्नी और बेटी को चुकानी पड़ी. मारने वाला एक हिस्ट्रीशीटर है. उसने कथित तौर पर बेरहमी से दोनों की हत्या की और फिर लाशों को दूर खेत में फेंक दिया. सूरजपुर के लोगों को जैसे ही इस हत्याकांड की खबर लगी उन्होंने तो बवाल मचाकर रख दिया.
सूरजपुर में दुर्गा विर्सजन के दौरान विवाद हुआ,आरोपी कुलदीप ने पुलिसकर्मी तालिब शेख पर गर्म तेल से भरी कड़ाही उड़ेल दी, फरारी में तालिब शेख की पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी आज भीड़ ने कुलदीप के घर और गाड़ियों में आग लगा दी, SDM जगन्नाथ वर्मा से भी मारपीट की pic.twitter.com/pAIaWkyr7p
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 14, 2024
घटना से उत्तेजित हुई भीड़ ने आरोपी कुलदीप के गोदाम और वाहनों में आग लगा दिया था। मौके पर भीड़ को समझाने के लिए पहुचे एसडीएम को भी भीड़ ने दौड़ा लिया था और उन्हें भागना पड़ा था। दरअसल हत्या का आरोपी कुलदीप साहू हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही कांग्रेस नेता भी है। हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या से गुस्साई भीड़ कुलदील साहू के घर पहुंची और वहां आग लगा दी। गुस्साई भीड़ ने तो एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को भी नहीं बख्शा, उनको खूब दौड़ाया। जिसके बाद एसडीएम साहब और उनके सुरक्षाकर्मियों को आखिरकार जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।