नाइजीरिया में तेल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने वाले 94 लोंगो की आग लगने से हुई मौत, 50 गंभीर रूप से घायल
ईदुल अमीन
डेस्क: नाइजीरिया के उत्तरी क्षेत्र में बीती रात तेल से भरा एक टैंकर फटने से 94 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना उस वक्त हुई जब लोगों की भीड़ एक हादसे के बाद टैंकर से लीक हो रहे तेल को लूटने पहुंचे थे। यह घटना उत्तरी राज्य जिगावा के मजिया शहर की है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि तेल से भरा टैंकर पलट गया था और उसमें आग लगने की वजह से कम से कम 94 लोगों की जलकर मौत हो गई है। धमाके में 50 अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिगावा राज्य के रिनगिम शहर के नज़दीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के प्रवक्ता लावल शिज़ु एडम ने मीडिया को बताया कि ‘देर रात मंगलवार को हुई घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों ने लोगों को टैंकर के पास नहीं जाने की चेतावनी दी है, लेकिन वह बढ़ती हुई भीड़ को काबू करने में असमर्थ थे।’
उन्होंने मीडिया को बताया कि ‘हमने लोगों को वाहन के पास पेट्रोल लेने से रोकने का काफी प्रयास किया। इलाके की घेराबंदी के बावजूद हम लोगों को नहीं रोक पाए और जब लोग पेट्रोल भर रहे ते तभी आग भड़क उठी।’ उन्होंने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे यह हादसा हुआ। एडम ने बताया, ‘तेल का टैंकर कानो से आ रहा था और योब राज्य के नगुरु की ओर जा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर ने वाहन पर से अपना कंट्रोल खो दिया।’ इस घटना में ड्राइवर घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।