उमर अब्दुल्लाह बने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री, सुरिंदर चौधरी उप मुख्यमंत्री
निसार शाहीन शाह
जम्मू: जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने सुरिंदर चौधरी को राज्य का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर तमाम सियासत के जानकार अचम्भे में आ गये सुरिंदर चौधरी जम्मू क्षेत्र से आते हैं। वो नौशेरा से विधायक हैं।
उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना को हराया था। रवींद्र रैना को 27,250 वोट मिले थे, जबकि सुरिंदर चौधरी को 35,069 वोट मिले थे, जिसकी बदौलत उन्होंने 7819 वोटों से जीत हासिल की थी।
सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर उमर अब्दुल्लाह ने कहा, ‘मैंने डिप्टी सीएम बनाया, ताकि जम्मू को लगे कि उतनी ही उनकी हुकूमत है जितनी बाकियों की’। उन्होंने कहा, ‘आगे भी यही कोशिश रहेगी, हम मिलकर चलेंगे।’