महाराष्ट्र में सीट बटवारे को लेकर बोले अखिलेश यादव ‘हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े रहेगे’
आदिल अहमद
डेस्क: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और यूपी में होने वाले उपचुनावों में सीट बंटवारे को लेकर पार्टी की स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सीट बटवारे को लेकर हमारी चर्चा चल रही है। हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े रहेगे।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने बयान दिया, ‘मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं। वहां पर हमारी कोशिश शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और इंडिया गठबंधन के साथ शामिल होने की है। हमने सीटें मांगी हैं। हमें उम्मीद है कि पिछली बार हमारे दो विधायक बने थे, तो इस बार हमें ज़्यादा सीटें मिलेंगी और हम इंडिया गठबंधन के साथ पूरी मज़बूती के साथ खड़े रहेंगे।’
यूपी के उपचुनावों में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इसका फ़ैसला भी जल्द हो जाएगा। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होने हैं। मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजा 23 नवंबर को आएगा।