शिवसेना (शिंदे) गुट ने मिलिंद देवरा को आदित्य ठाकरे के खिलाफ उतारा चुनाव मैदान में
आदिल अहमद
डेस्क: राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के नेता मिलिंद देवरा पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुंबई की वर्ली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मिलिंद देवरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
इसी साल जनवरी में मिलिंद देवरा कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए थे। इसके बाद वो राज्यसभा सदस्य बन गए थे। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम आएगा।
राज्य में एक तरफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महायुति है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महाविकास अघाड़ी है।