तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: गजबे किच्चाहिंन…!, हरियाणा की महिला कांस्टेबल से राजस्थान रोडवेज द्वारा टिकट मांगने पर शुरू हुआ झाम, हरियाणा पुलिस राजस्थान रोडवेज और राजस्थान पुलिस हरियाणा रोडवेज की बसों का काट रही चालान, पढ़े मैच की पूरी रनिंग कमेंट्री

तारिक आज़मी

डेस्क: आपने अलग अलग खेल देखे होंगे। पुलिसकर्मियों द्वारा भी खेल में भाग लिया जाता है। मगर एक गजबे का खेल इस समय हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस के बीच चल रहा है। जिसमे हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस से दुगनी के करीब लीड बना कर आगे चल रही है। यह कम्पटीशन चल रहा है बसों के चालान काटने का। हरियाणा पुलिस राजस्थान रोडवेज बसों का चालान काट रही है, तो राजस्थान पुलिस ने पलटवार करते हुवे अच्छी परफार्मेंस का परिचय देते हुवे हरियाणा रोडवेज बसों का चालान काटना शुरू किया है।

मगर बतौर एक निष्पक्ष कमेंटेटर हम आपको बताते चले कि इस मैच में हरियाणा पुलिस ने बढ़िया लीड ले रखा है। जहा उसने राजस्थान रोडवेज की 50 से अधिक बसों का चालान काट दिया। खुद को पिछड़ता देख कर अपने दम ख़म के साथ उतरी राजस्थान पुलिस ने शाम होने तक हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान काट कर अंतर को कम किया है। मगर साथ ही यह भी स्पष्ट है कि इस प्रतिद्वंदिता में राजस्थान पुलिस फिलहाल हरियाणा पुलिस से पिछड़ी हुई दिखाई दे रही है।

इस चालान काटो कम्पटीशन की शुरुआत भी बड़ी रोचक रही है। वायरल वीडियो के अधर पर आपको बताते चले कि एक महिला कांस्टेबल इस पुरे कम्पटीशन को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आई है। बताया जाता है कि दिल्ली से जयपुर आ रही राजस्थान रोडवेज़ की बस में सवार हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी से यात्रा का टिकट मांगने पर पुरे इस कम्पटीशन की शुरुआत हो गई है।

टिकट मांगने की घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज़ की पचास से ज़्यादा बसों का चालान काट दिया है। इधर, राजस्थान रोडवेज़ की बसों का चालान होने के बाद रविवार को राजस्थान पुलिस ने तत्काल अपनी परफार्मेंस मजबूत करते हुवे जयपुर में हरियाणा रोडवेज़ की 26 बसों का जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने चलान किया है। दोनों ही राज्यों की पुलिस और रोडवेज़ कर्मियों के आमने-सामने होने का मामला देखने में बड़ा रोचक समझ में आ रहा है और जीत किसकी होगी अभी यह निश्चित नही है, मगर बढ़त हरियाणा के खाते में फिलहाल दर्ज है।

घटना के वायरल हुए वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी टिकट के पचास रुपये देने से इनकार कर रही हैं जबकि, कंडक्टर टिकट के बिना बस से उतर जाने के लिए बोल रहे हैं। इस कम्पटीशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे राजस्थान रोडवेज़ के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, ‘आज अवकाश होने के कारण इस मामले को लेकर सोमवार को आधिकारियों से बात की जाएगी। इस मामले को लेकर हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा।’

वही इस कम्पटीशन में पिछड़े राजस्थान पुलिस के जानिब से उसकी परफार्मेंस पर तो कोई टिप्पणी नही आई है। मगर राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि ‘राजस्थान रोडवेज़ के वाहनों पर हरियाणा पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा की जा रही द्वेषता पूर्ण कार्रवाई हरियाणा सरकार को तुरन्त रोक देनी चाहिए। जानबूझकर कार्रवाई करना निंदनीय है। हरियाणा सीमा में राजस्थान रोडवेज़ की पचास से ज़्यादा बसों का चालान किया गया है। जयपुर में और कोटपुतली में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज़ की 26 बसों का चालान किया है।’

सत्यनारायण शर्मा ने कहा, ‘हरियाणा पुलिस की जिम्मेदार महिला कांस्टेबल का बस में जबरदस्ती से बिना टिकट यात्रा करना गलत है। परिचालक के टिकट बनाने पर हरियाणा पुलिस और हरियाणा परिवहन विभाग की प्रतिरोध स्वरूप की गई कार्रवाई किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’

मामले में थर्ड अम्पायर से अपील करने के फैसले के साथ उन्होंने कहा है कि ‘सोमवार को प्रतिनिधि मंडल हरियाणा सरकार के गृह सचिव एवं परिवहन सचिव महोदय से मिलकर इस कार्रवाई को रोकने हेतु ज्ञापन देंगे। फिर भी यदि चालान की कार्रवाई की जाती है तो हमें भी राजस्थान में हरियाणा राज्य की परिवहन बसों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए राजस्थान पुलिस और परिवहन विभाग पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *