गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ पूजन अर्चन के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने उप गन्ना आयुक्त, परिक्षेत्र-लखनऊ, इकाई प्रमुख योगेश कुमार सिंह की मौजूदगी में शुभारंभ किया। सर्वप्रथम बैलगाड़ी द्वारा मिलगेट पर गन्ना लाने वाले कृषक बालिस्टर सिंह, ग्राम चौखडिया तथा ट्रैक्टर ट्राली द्वारा कृषक रणजीत सिंह, ग्राम पकरिया एवं वाह्य क्रयकेन्द्र भूलनपुर – द्वितीय से आये ट्रक का गन्ना सर्वप्रथम चीनी मिल के तौल कांटे पर लाया गया और गन्ना लाने वाले कृषकों को फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सोमवार को आचार्य ऋषिराज तिवारी एवं अयोध्या से आए सचिन देव तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह ने पूजन-अर्चन किया। डीएम, एसपी ने केन कैरियर में गन्ना डालकर नये पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। डीएम-एसपी ने बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट गुलरिया में पहली बैलगाड़ी तौल कराने पर चौखड़िया के कृषक  बालिस्टर सिंह, पहली ट्राली तौल कराने पर गोंधिया के कृषक बलविन्दर सिंह, भूलनपुर -द्वितीय क्रय केंद्र से सबसे पहले ट्रक से गन्ना लेकर फैक्ट्री ड्राइवर गुड्डू को पुरुस्कार प्रदान किया।

इसी के साथ दोनों अधिकारियों ने पेराई सत्र 2023-24 के तहत चीनी मिल में सर्वाधिक 5484 कुं० गन्ना आपूर्ति करने पर कृषक जगमोहन लाल, चीनीमिल गेट पर सर्वाधिक 4718 कुं० गन्नाआपूर्ति करने पर किसान संजय कुमार, चीनीमिल गेट पर सर्वाधिक 2302 कुं० को0-15023 गन्ना आपूर्ति करने पर किसान अनिल कुमार, क्रय केन्द्र पर सर्वाधिक 1230 कुं० को0-15023 गन्ना आपूर्ति करने पर किसान बृजलाल और चीनी मिल क्षेत्र में सर्वाधिक 3.664 है0 को0-15023 की गन्ना बुवाई करने पर किसान राम भरोसे को चेक, कंबल, मिष्ठान सहित अन्य उपहार देकर  पुरुस्कृत किया।

इकाई प्रमुख ने उपस्थित किसानों को अपने सम्बोधन में बताया कि गुलरिया चीनी मिल के इतिहास में किसानभाईयों के हित को ध्यान में रखते हुए पहली बार 04 नवम्बर को पेराई सत्र का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह आप सभी के सहयोग से ही सम्भव हो सका है। सभी किसान भाईयों एवं चीनी मिल दोनों के लिए काफी हर्ष का विषय है। चीनी मिल पूर्व की भांति ही इस वर्ष भी अति त्वरित गति से गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इकाई प्रमुख योगेश कुमार सिंह ने किसान भाईयों से यह अपील की है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करें तथा अपना गन्ना औने-पौने दामों पर अन्यत्र न बेचें तथा चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करके अपना बेसिक कोटा बढायें। उन्होंने यह भी बताया कि चीनी मिल एवं किसान एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं। विकास उद्योग के लिए दोनों आवश्यक है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि शरदकाल में उन्नतशील गन्ना प्रजातियों जैसे को0-15023, को0-0118, को.लख. – 14201 एवं अन्य उन्तशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *