लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा ‘इसराइल के हमले में 23 आम नागरिको की हुई मौत’
फारुख हुसैन
डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मध्य लेबनान के दो घरों पर हुए ताज़ा इसराइली हमलों में 23 लोगों की मौत हुई है। लेबनान के मुताबिक़, इसराइल ने जिस जगह हमला किया, वहां कथित तौर पर विस्थापित परिवार रह रहे थे। लेबनान का कहना है कि इन हमलों में मारे गए लोंगों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
जिन दो गांवों में इसराइली हमले हुए हैं, वे गांव माउंट लेबनान इलाक़े में हैं, जो कि हिज़्बुल्लाह के ठिकानों वाले क्षेत्र में नहीं आते हैं। इसराइली सेना ने कहा है कि वह उन हमलों की जांच कर रहा है जो बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर किए हमले के बाद हुए हैं। इसी बीच, उत्तरी इसराइल के नहारिया शहर में हुए हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमलों में दो लोग मारे गए हैं।