कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया
ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा के बाद दो घंटे तक प्रदूषण के कारण रोका गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस के महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भेजी है। जयराम रमेश ने इस मामले में चुनाव आयोग से तत्काल दखल देने की मांग की है।
उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रोके जाने के कारण कांग्रेस नेता के पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में देरी हो गई। कुछ कार्यक्रम रद्द भी हो गए। अगर ऐसी स्थिति रही तो सत्ता और उसके नेता ऐसे प्रोटोकॉल का फायदा उठाते रहेंगे और विपक्षी नेताओं के चुनाव प्रचार को सीमित किया जा सकता हैं।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो चुका है। 20 नवंबर को 38 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा। 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।