रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन
आफताब फारुकी
डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए है। यह सितंबर के बाद से यूक्रेन पर रूस की ओर से किया गया सबसे बड़ा हमला है। इस हमले में रूस ने फिर से यूक्रेन के ऊर्जा ढांचों को निशाना बनाया है जिनमें जनरेटर और ट्रांसमिशन स्टेशन शामिल हैं।
यूक्रेन के दक्षिण में स्थित मिकोलेव शहर इस हमले में सबसे प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। यूक्रेन के इमरजेंसी सेवाओं के मुताबिक़, इस हमले में दो महिलाओं की मौत और छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। मिकोलेव के गर्वनर वितालीय किम ने कहा कि रविवार की सुबह कई ड्रोन हमले हुए थे।
उनका कहना है कि आग लगने की वजह से आवासीय इमारतें, ऊंची इमारतें, कारें, एक शॉपिंग सेंटर और एक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन की राजधानी कीएव में मिसाइलों और ड्रोन को रोका गया था जिनके टुकड़े कई जगहों पर गिरे हैं, लेकिन किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है।