कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’
आदिल अहमद
डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीटीआई को बयान दिया है और कहा है, ‘कैलाश गहलोत जी के ऊपर ईडी ने कई बार छापे मारे। पांच साल तक वह सरकार का हिस्सा रहे और लगातार बीजेपी उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही थी और वो अपने षड्यंत्र में कामयाब हो गई।’
उन्होंने कहा कि ‘उनके पास बीजेपी में जाने के सिवाय कोई रास्ता बचा नहीं था। बीजेपी ने बार-बार उन पर छापेमारी की, बार-बार उन पर दबाव डाला, बार-बार उनके खिलाफ साज़िशें कीं। बीजेपी अपने हथकंडे से बाज़ आती नहीं है। वो ऐसे प्रयोग करती है जो कुछ लोगों पर सफल होता है तो कुछ लोगों पर विफल होता है।’
उन्होंने यह भी कहा, ‘अब वह भी बीजेपी की तरह वही बाते दोहरा रहे हैं तो ये कहीं ना कहीं बीजेपी की षड्यंत्र और साज़िश का हिस्सा है। देखिए, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो आप पर ईडी के छापे मरवाएगी तो आरोप लगवाएगी। जिस दिन आप बीजेपी में शामिल हो जाते हैं।’
संजय सिंह ने कहा कि ‘उस दिन आप सारे आरोपों से बरी हो जाते है क्योंकि वहां मोदी वॉशिंग पाउडर है और उस मोदी वॉशिंग पाउडर से सबको धो दिया जाता है।’ रविवार को दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। कैलाश गहलोत ने मंत्री पद का इस्तीफ़ा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपा है।