भाजपा राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे पर पैसे बाटने के आरोपों पर राहुल गाँधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा ‘मोदी जी यह 5 करोड़ किसकी सेफ से निकला है?’
मो0 कुमेल
डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इस दरमियान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले पैसे बांटने के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
दरअसल, बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि पालघर ज़िले के नालासोपारा में विनोद तावड़े पैसे बांट रहे थे। इसे लेकर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने काफ़ी हंगामा भी किया, जिसके वीडियो सामने आए। इन्हीं में से एक वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया। यह वही वीडियो है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राहुल गाँधी ने वीडियो शेयर करते हुवे लिखा कि ‘बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए अब राहुल गांधी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है, ‘मोदी जी, यह पाँच करोड़ किसके सेफ़ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?’
हालांकि, विनोद तावड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। हंगामे के बाद विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, ‘नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। वहां पर चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में बताने के लिए मैं पहुंचा था। सामने वाले हमारे मित्र पार्टी के लोगों (क्षितिज ठाकुर) को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग, पुलिस इसकी जांच कर ले। सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए। फिर भी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, ये मेरा मानना है।’