तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप
मो0 सलीम
डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की वेबसाइट में हिंदी के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट को हिंदी को थोपने के प्रचार तंत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने लिखा है, ‘एलआईसी की वेबसाइट हिंदी थोपने का प्रोपेगैंडा टूल बनकर रह गई है। यहां तक कि अगर किसी को अंग्रेजी भाषा चुननी हो तो उसका विकल्प भी हिंदी में ही दिखाया जाता है! ये भारत की विविधता को नुकसान पहुंचाना है। ये कुछ और नहीं है बल्कि बलपूर्वक अन्य संस्कृति और भाषा को थोपना है।’
उन्होंने लिखा कि ‘एलआईसी सभी भारतीयों के संरक्षण के साथ आगे बढ़ी है। एलआईसी की अपने अधिकांश सहयोगियों को धोखा देने की हिम्मत कैसे हुई? हम इस भाषाई अत्याचार को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं।’