इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’
तारिक खान
डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे हटने के बाद क़तर के विदेश मंत्रालय ने इसपर बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि बातचीत में शामिल पक्ष गंभीर नहीं थे। हालांकि क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इसका मतलब यह नहीं है कि क़तर की राजधानी दोहा में हमास का कार्यालय बंद हो रहा है।
अपने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर अल अंसारी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोहा में हमास का दफ़्तर काम करता रहेगा। उन्होंने कहा है कि जब तक इस बातचीत को फिर से शुरू करने का फ़ैसला नहीं होता है तब तक ये वार्ता निलंबित है।
उनका कहना है कि अगर क़तर को लगेगा कि बातचीत में शामिल पक्ष गंभीर हैं तो वो इसके लिए आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाएगा। क़तर ने मध्य पूर्व में खुद को एक शांति दूत की भूमिका में ढाला है लेकिन इसराइल और हमास के बीच जारी मौजूदा संघर्ष में युद्धविराम पर बात न बन पाने की वजह से वह बीते सप्ताह मध्यस्थता से पीछे हट गया था।