रूस ने किया युक्रेन पर बड़ा हवाई हमला, युक्रेन ने कहा ‘रूस ने दागी हमले के दौरान एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल’
आफताब फारुकी
डेस्क: रूस ने युक्रेन पर एक बड़ा हमला किया है। इस हमले की पुष्टि करते हुवे यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि रूस ने अस्त्राखन क्षेत्र से एक हमले के दौरान एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम भी दागी है। यूक्रेन की वायु सेना ने ये भी कहा कि निप्रो इलाके को निशाना बनाकर किए गए हमले में अलग-अलग तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।
ये पहली बार है जब रूस ने यूक्रेन की ओर जंग के दौरान आईसीबीएम से हमला किया हो। ये मिसाइलें हज़ारों किलोमीटर दूर जाने में सक्षम होती हैं। रूस ने हालांकि इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने हमले के दौरान छह केएच-101 क्रूज़ मिसाइलें मार गिराई हैं।
कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने यूक्रेन को अपनी भेजीं लंबी दूरी वाली मिसाइलों का इस्तेमाल रूस पर हमले के लिए करने की मंज़ूरी दी थी। यूक्रेन ने कथित तौर पर इस सप्ताह इन मिसाइलों से रूस पर हमला भी किया। इसके बाद रूस ने ये हमला किया है।