अडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका, कीनिया सरकार ने रद्द किया अडानी ग्रुप के साथ अपने सभी समझौते
फारुख हुसैन
डेस्क: कीनिया सरकार ने गुरुवार को अदानी ग्रुप के साथ किए सभी समझौते रद्द करने की घोषणा की है। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे। अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद कीनिया की सरकार ने यह फैसला लिया है।
राष्ट्रपति विलियम रूटो ने संसद में अपने भाषण में कहा, ‘हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के सिद्धांतों पर काम करती है और ऐसे समझौतों को मंज़ूरी नहीं देगी, जो देश की छवि और हितों के खिलाफ हों।’ उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे किसी भी कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार नहीं करेंगे, जो हमारे देश की नीतियों और मूल्यों के ख़िलाफ़ हों।’
कीनिया के राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमारे सहयोगी देश से हमें जो जानकारी मिली है, उसके बाद मैंने परिवहन मंत्रालय और एनर्जी-पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़ी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वो जेकेआई एयरपोर्ट के विस्तार से जुड़ी डील तत्काल रद्द कर दें।’