गौतम अडानी के खिलाफ एनएसयुआई ने किया दिल्ली में प्रदर्शन
आदिल अहमद
डेस्क: कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टुडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) ने अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी के ख़िलाफ़ दिल्ली में एक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अदानी के ख़िलाफ़ नारे भी लगाए। इसके अलावा उनके पास कुछ बैनर भी थे। जिनमें ‘अरेस्ट अदानी नाउ’ और ‘अदानी चोर है’ जैसे नारे लिखे हुए थे।
इससे पहले राहुल गांधी ने भी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए, गौतम अदानी को गिरफ़्तार करने की मांग की थी। राहुल गांधी ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अदानी के पीछे खड़े हैं और उनको बचा रहे हैं।’ राहुल गांधी के इन बयानों पर बीजेपी ने भी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी।
भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग लगाया गया है। गौतम अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप लगा है। गुरुवार दोपहर अदानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया और इन्हें बेबुनियाद बताया है।