संभल दंगे पर सपा प्रतिनिधि मंडल का प्रस्तावित ‘फैक्ट फाइंडिंग’ दौरा हुआ निरस्त, बोले यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ‘डीजीपी के आग्रह पर दौरा निरस्त किया’
निलोफर बानो
डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर जाने वाला था। जिसके बाद आज यह दौरा समाजवादियो का निरस्त हो गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशन में इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व खुद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद कर रहे थे। दौरा निरस्त होने के बाद कई तरह की अटकले लगाया जाने लगा। जिसके बाद एक पत्रकार वार्ता में माता प्रसाद ने दौरा निरस्त होने के कारण बताये।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडे ने मंगलवार को संभल हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘संभल हिंसा से जुड़ी सही जानकारी जुटाने और तथ्यों के बारे में पूरे प्रदेश को बताने के लिए, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मेरे नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया था। मैं संभल के लिए 10 बजे निकलने वाला था, लेकिन इसके बाद मैंने फोन पर डीजीपी से बात की।’
उन्होंने कहा ‘मैंने उनसे कहा कि इस घटना में हमारे यहां के लोग फ़र्ज़ी फंसाए जा रहे हैं, आपने हमारे सांसद पर भी मुकदमा दर्ज किया है जो घटनास्थल पर भी मौजूद नहीं थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी और आप तीन दिन वहां न जाएं। डीजीपी के आग्रह पर हम घटनास्थल पर नहीं गए।’ संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को मस्जिद में दोबारा सर्वे करने एक टीम पहुँची जिसके बाद शहर में हिंसा भड़क गई थी।