अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’
मो0 कुमेल
डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका को अदालत द्वारा सुनवाई योग्य पाए जाने के आदेश पर अदालत के फैसले पर सवालो के उठने का क्रम जारी है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कोर्ट के आदेश पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के छोटे-छोटे जज बैठ कर जो फैसले दे रहे है वह देश में आग लगवाना चाहते है।
रामगोपाल यादव ने कहा, ‘इस तरह के छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं। कोई मतलब नहीं है इसका। अजमेर शरीफ पर हमारे प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं। देश दुनिया से लोग वहां आते हैं। उसको विवादों में डालना बहुत ही घृणित और ओछी मानसिकता का प्रतीक है। सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा समर्थित लोग कुछ भी कर सकते हैं, देश में आग लग जाए इससे इन्हें कोई मतलब नहीं है।’
लाइव लॉ वेबसाइट के अनुसार, ‘हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक याचिका दायर करते हुए दावा किया कि अजमेर दरगाह शिव मंदिर की जगह बनाई गई थी।’ इस याचिका की सुनवाई करते हुए राजस्थान की अजमेर ज़िला अदालत ने एएसआई, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय और अजमेर दरगाह कमिटी को नोटिस जारी किया है। सिविल जज मनमोहन चंदेल ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख़ 20 दिसंबर तय की है।