इसराइल हिजबुल्लाह के बीच हुवे युद्ध विराम के समझौते के बाद विस्थापितों की वापसी के दरमियान इसराइल ने दक्षिणी लेबनान में विस्थापितों के न लौटने की चेतावनी जारी किया
निलोफर बानो
डेस्क: इसराइली सेना ने लेबनान के विस्थापित नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी की है। इसराइली सेना ने लेबनान के दक्षिणी इलाक़े में स्थित 60 गांवों में लोगों को वापस न लौटने को कहा है। इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच 27 नवंबर को युद्ध विराम हुआ था। जिसके बाद हज़ारों-लाखों की तादाद में लेबनान के विस्थापित लोग अपने घरों को लौटने लगे थे।
इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध में लेबनान की वजह से ये लोग विस्थापित हुए हैं। विस्थापित नागरिकों में अधिकतर लेबनान के दक्षिणी हिस्से के निवासी थे। इसराइली सेना ने एक चेतावनी देते हुए लेबनान के दक्षिणी हिस्से का एक नक्शा प्रकाशित करते हुए कहा, ‘किसी भी निवासी को यहां नहीं लौटना चाहिए। अगर कोई ऐसा करेगा तो वो खुद को ख़तरे में डालेगा।’
इसराइल और हिज़्बुल्लाह दोनों ने ही एक दूसरे पर युद्ध विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसराइली सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान के हिस्सों में हवाई हमले किए हैं।