सांसद अखिलेश यादव ने संभल हिंसा मुद्दे पर भाजपा सरकार को लिए आड़े हाथो, बोले ‘भाजपा जिस खुदाई की बात कर रही है, ये खुदाई देश का भाईचारा तबाह कर देगी’
आदिल अहमद
डेस्क: मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने संभल में हुई हिंसा पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘संभल अपने भाईचारे के लिए जाना जाता था। संभल में अचानक एक सोची-समझी रणनीति के तहत सब कुछ किया गया। वहाँ भाईचारे पर चोट की गई है।’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘भारत के कोने-कोने में भारतीय जनता पार्टी, उनके सहयोगी और समर्थक बार-बार खुदाई की बात कर रहे हैं। ये खुदाई हमारे देश के सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहज़ीब को तबाह कर देगी।’ उन्होंने ये भी कहा, ‘संभल का माहौल बिगाड़ने में याचिका दायर करने वाले लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन के लोग भी ज़िम्मेदार हैं। इनको निलंबित किया जाना चाहिए और इन पर हत्या का मुक़दमा चलाया जाना चाहिए।’