नकबजनो के गैंग का किया लंका पुलिस ने खुलासा, 3 गिरफ्तार, डीसीपी ने दिया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ईनाम
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के लंका इन्स्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी है जब लंका पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं के संबध में नकबजनो के गैंग को जजेज गेस्ट हाउस के पास पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11,40,000/- रुपये, एक जोडा टप्स पीली धातु, 01 अदद पासपोर्ट बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शाहिद अंसारी, अजय गुप्ता और शत्रुध्न कुमार बताया जा रहा है।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17/11/2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-16/11/2024 को अलका पैलेस अमरा अखरी चौराहा के पास मेरी बहन का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन रात्रि-08 से 10 बजे तक हुआ। जब प्रार्थी 11:20 बजे रात्रि को घर (नरायनपुर डाफी) पहुँचा तो देखा की बाहरी गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद पैसा व आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर दिनांक 12/12/2024 को अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये व माल की बरामदगी की गयी।
अभियुक्तगण पूछताछ पर बता रहे हैं कि नरायणपुर डाफी से दिनांक 16।11।2024 को चोरी किये जेवरात बेचकर हमने ग्यारह लाख रुपये इक्ठ्ठा किये थे तथा चौरा माता मन्दिर के पीछे नैपुरा कलाँ डाफी से डेढ महिने पहले चोरी के बचे हुये समानो को बेचकर चालीस हजार रुपये प्राप्त किये थे नैपुरा कलाँ डाफी की चोरी का कुछ समान हम पहले बेचकर आपस मे पैसा बाँट चुके है तथा बरामद हार्डडिस्क के बारे मे पूछने पर बताया की लगभग दो माह पहले हम लोगो ने भट्ठी लोहता मे एक प्राथमिक विद्यालय से चुराई थी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्तः हुई एक अदद मोटरसाईकिल, 2 अदद स्टील राड, एक लोहे की सुम्मी, 1 अदद लोहे की डाई, एक अदद लोहे की छेनी , एक अदद हथौडा , एक अदद प्लास, एक अदद बडा पेचकस, एक अदद गैस कटर, एक अदद इलेक्ट्रानिक वेट मशीन बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी (काशी) द्वारा 25 हज़ार रूपये का ईनाम घोषित किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, निरीक्षक संतोष नारायण पाण्डेय, उ0नि0 विवेक कुमार शुक्ला, शिवाकर मिश्रा, नवीन कुमार चतुर्वेदी, हे0का0 महेन्द्र सिंह, का0कृष्ण कान्त पाण्डेय, अमित शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सूरज सिंह, आशीष तिवारी, कमल सिंह यादव, हृदय कुमार आदि शामिल थे।