सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने पीएम को पत्र लिख कर 12 सूत्रीय मांग करते हुवे कहा ‘आंबेडकर के मूल्यों को ज़मीनी स्तर पर लागू करने की कोशिश की जाए’
तारिक खान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपनी 12 मांगें लिखी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिख कर दी है।
उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘डॉ0 भीमराव आंबेडकर के मूल्यों को ज़मीनी स्तर पर लागू करने की कोशिश की जाए।’ उन्होंने मांग की है कि डॉ। भीमराव आंबेडकर के जीवन संबंधी विचारों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए। विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए डॉ0 भीमराव आंबेडकर के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू की जाए और अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों की बहुलता वाले गांवों को आंबेडकर ग्राम घोषित कर उनका विशेष पैकेज के साथ विकास किया जाए।’
समाचार एजेंसी पीटीआई से इस पत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने देश के प्रधानमंत्री के सामने 12 मांगें रखी हैं। जिस तरह का यहां पर माहौल है, मुझे एहसास है कि उसका पक्ष और विपक्ष दोनों समर्थन करेंगे। बाबा साहेब का अगर अपमान हुआ तो उस पर इतनी बड़ी चिंता जाहिर की जा रही है। तो बाबा साहेब के सपने, विचार पर सभी की सहमति होनी चाहिए। इसलिए मैंने 12 मांगें उठाई हैं। जिनसे दलित, पिछड़े,आदिवासी, महिलाओं, मुसलमानों, जैन, बौद्ध और सिखों सबके हितों की रक्षा होगी।’