तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे
तारिक खान
डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक की रफ़्तार को लेकर हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद दो गुट के बीच जमकर पथराव हुआ। इस दरमियान जमकर तलवारे भी लहराने की बात निकल कर सामने आ रही है। बताया गया है कि मोटरसाइकिल तेज चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुई बहस झगड़े में बदल गई थी। इस घटना में 6 लोग घायल बताए गए हैं। इलाक़े में भारी पुलिसबल तैनात है।
भोपाल के ज़ोन-1 की डीसीपी प्रियंका शुक्ला का कहना है कि ‘मोटरसाइकिल तेज़ चलाने को लेकर हुए विवाद में ऍफ़आईआर दर्ज की गई थी। इसमें 5 आरोपी थे। 3 को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया और 2 फ़रार थे। पुलिस फ़रार आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी दौरान, एक पक्ष के लोगों ने बताया कि उन्होंने फ़रार आरोपियों को देखा है।‘
डीसीपी ने आगे बताया कि ‘जैसे ही एक पक्ष के लोगों ने फ़रार आरोपियों को देखने की बात कही, इससे ये सभी लोग नाराज़ हो गए। क़रीब 25-30 लोग लाठी-डंडे और पत्थर लेकर आ गए। उन्होंने पथराव भी किया। लेकिन पुलिसकर्मी यहां पहले से तैनात थे। इसीलिए उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को ख़बर दी। जैसे ही ख़बर मिली, पर्याप्त पुलिसबल इलाक़े में तैनात कर दिया गया।‘
प्रियंका शुक्ला ने दावा किया कि लगभग 5 मिनट में ही उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया। शुरुआत में पुलिस का कहना था कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन बाद में जानकारी आई कि 6 लोग घायल हुए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक अब स्थिति ‘नियंत्रण’ में है।
दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने इससे पहले बताया था कि 24 दिसंबर की सुबह एक पक्ष के लोग इलाक़े में जमा हो गए। इसके बाद वो लोग घरों में पथराव करने लगे। कुछ ही देर में ख़बर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौक़े पर पहुंच गए। बताया गया कि आला अधिकारी इलाक़े में मौजूद हैं और स्थिति को शांत कराने में लगे हुए हैं।