आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल का दावा ‘आने वाले दिनों में दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जायेगा
तारिक खान
डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की मुख्यमंत्री और पार्टी की नेता आतिशी को गिरफ़्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दरअसल, बुधवार को आम आदमी पार्टी की दो योजनाओं के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी किया है और कहा है कि ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की गई है।
आज आयोजित हुई पत्रकार वार्ता के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘अभी तीन चार दिन पहले हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई की मीटिंग हुई है। इसमें ऊपर से आदेश आया है कि फ़र्ज़ी केस करके दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाए।’
उन्होंने ये भी कहा, ‘दिल्ली में बीजेपी की हार होने वाली है। दिल्ली के लोगों के लिए बीजेपी ने कुछ काम नहीं किया है। बीजेपी के पास सीएम का चेहरा भी नहीं है। इनके पास कोई उम्मीदवार और एजेंडा नहीं है। दो से तीन दिन पहले हमने दो योजनाओं की घोषणा की। इसमें हमने महिलाओं को 2100 रुपये देने और बुर्जुगों के लिए संजीवनी योजना का एलान किया। इससे बीजेपी बौखला गई है।’