बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज पर बोले राहुल गाँधी ‘छात्रो के भविष्य के खिलाफ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है, हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेगे’
शफी उस्मानी
डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों पर बुधवार शाम को हुए लाठीचार्ज को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शर्मनाक और निंदनीय बताया है। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।’
राहुल ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पुलिस छात्रों पर लाठी भांज रही है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था, उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है। बीपीएससी अभ्यर्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्ज़ाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन एनडीए की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठीचार्ज करवा रही है। ये बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।’
बुधवार शाम को पटना में बीपीएससी का घेराव करने की कोशिश में अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। वहीं, पटना प्रशासन ने बीपीएससी परीक्षार्थियों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज पर कहा था कि बीपीएससी परीक्षार्थियों से धरना स्थल पर वापस जाने का बार-बार अनुरोध किया गया था, लेकिन वो नहीं माने। इस वजह से हल्के बल का प्रयोग करके बीपीएससी परीक्षार्थियों को हटाया गया।