वाराणसी चौक इस्पेक्टर विमल मिश्रा का ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ पर तगड़ा व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग सुजीत और अनिल गिरफ्तार
ए0 जावेद
वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर लगाम कसने को बेताब चौक पुलिस को आज एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी है जब रिटेल तौर पर चाइनीज़ मंझा बेच रहे दो युवको को कर्णघंटा से गिरफ्तार कर उनके पास से 64 किलो 500 ग्राम चाइनीज़ मंझा बरामद किया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा को जानकारी मिली कि दो युवक कर्णघंटा क्षेत्र में चाइनीज़ मंझा बेच रहे है। जानकारी होने पर इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा ने अपने नेतृत्व में एसआई आदित्य राय, भृगुपति त्रिपाठी, वैभव कुमार, शुभम शर्मा, महिला युटीएसआई मुन्नी कुमारी, का0 कुवर बहादुर, पवन कुमार, हिमांशु सिंह की टीम बना कर मिली जानकारी के आधार पर कर्णघंटा इलाके में छापेमारी किया।
छापेमारी में पुलिस ने दो अभियुक्तों सुजीत श्रीवास्तव और अनिल श्रीवास्तव को प्रतिबंधित चाइनीज़ मंझे के साथ गिरफ्तार किया। बरामद चाइनीज़ मंझे का कुल वज़न 64।5 किलो है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाई शुरू कर दिया है।