मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार
शफी उस्मानी
वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर लगाम कसने को बेताब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को आज एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी है जब रिटेल तौर पर चाइनीज़ मंझा बेच रहे एक युवक को कोयला बाज़ार से मछोदरी चौकी इंचार्ज विकास कुमार मिश्रा और उनके साथी टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से 29 किलो 500 ग्राम चाइनीज़ मंझा बरामद किया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना मिली कि एक युवक कोयला बाज़ार इलाके में एक युवक चाइनीज़ मंझे को घूम घूम कर बेच रहा है। सुचना पर मछोदरी चौकी इंचार्ज विकास कुमार मिश्रा संग एसआई अभय सिंह सेंगर, नीरज सिंह, रवि शंकर राय, हे0 का0 राजीव यादव और का0 श्याम स्वरुप ने कोयला बाज़ार इलाके में छानबीन शुरू किया तो चौराहे के पास एक युवक झोला लिए दिखाई दिया। युवक को रोकने पर उसने भागने की कोशिश किया तो पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
जामा तलाशी और निशान देहि के आधार पर पुलिस ने युवक के पास से 29 किलो 500 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज़ मंझा बरामद किया है। जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 50 हज़ार बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक का नाम मो0 ज़फर पुत्र मुस्तफा है जो अम्बियामंडी इलाके का रहने वाला है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।