सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद
आदिल अहमद
डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच रात दो बजे चाकू से हमला हुआ है। हमला उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ है। उनके शरीर पर कई बार वार किया गया। इलाज के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार सैफ अली खान के शरीर पर 6 घाव है, जिसमे एक रीढ़ की हड्डी के पास है जो गहरा घाव है। वही हमलावर की तस्वीर सामने आई है, जिसमे हमलावर सीढियों से उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर की पहचान करने की पुलिस कोशिश कर रही है।
इस बीच मिल रही ताज़ा जानकारी के अनुसार आरोपी की एक तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हमलावर सीढियों का उपयोग करके ऊपर गया था। पुलिस मान रही है कि हमलावर चोरी करने की नियत से अन्दर आया होगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर चोरी और हमला करने वाला शख्स हिस्ट्रीशीटर हो सकता है।
पुलिस का मानना है कि कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है। हमले के बाद सैफ को उनके बेटे इब्राहिम अली खान और उनके परिवार के एक अन्य सदस्य सुबह करीब 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले गए थे। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 10 टीमों का गठन कर दिया है।