वायरल वीडियो देख कर सिहर उठेगे आप भी, दुनिया को नियम और कानून का पाठ पढ़ाने वाले दरोगा जी अपने बेटे को नहीं सिखा पाए नियम कानून, रिटायर्ड दरोगा के पुत्र ने सरेराह होमगार्ड की किया बेरहमी से पिटाई
सबा अंसारी
डेस्क: आपने सुना होगा कि ‘सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।’ पुरे समाज को अपने सर्विस पीरियड में नियम का पालन करवाने वाले दरोगा जी रिटायमेंट के बाद भी अपने बेटे से नियम का पालन नही करवा पाए। खुद दरोगा थे, मगर बेटा दबंग बन गया। मामला बागपत के सिरसिली मार्ग का है। जहा एक रिटायर्ड दरोगा ने एक सिपाही और होमगार्ड को पहले तो कार से कुचलने की कोशिश किया। जब होमगार्ड ने उसको पकड़ लिया तो सरेराह होमगार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दिया।
बताया जाता है कि सिरसली मार्ग पर शराब के नशे में धुत दो युवकों ने माखर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही पर हमला कर दिया। रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने सिपाही के चेहरे पर घूंसा मारा, जिसके बाद वह कराहता हुआ जमीन पर गिरकर बेहोशी की हालत में हो गया। आरोपियों ने सिपाही की बाइक पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद घटना में प्रयुक्त कार व तमंचा बरामद कर लिया है। घायल सिपाही का उपचार कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार माखर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही चक्रपाल सिंह अपने साथ होमगार्ड नरेंद्र तोमर के को लेकर कल मंगलवार को लूट की घटना के संदिग्ध आरोपी को पकड़ने के लिए बाइक पर सिरसली गांव जा रहे थे। वह बिजवाड़ा रजवाहे की पटरी पर सिरसली गांव के पास पहुंचे, तभी फोन रिसीव करने के लिए दोनों ने बाइक रोक ली। इसी दौरान सामने से एक कार आकर रुकी, जिसमें सवार नितिन व शैलेष निवासी सिरसली ने सिपाही चक्रपाल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। दोनों आरोपी शराब के नशे में बताए गए।
आरोपियों ने सिपाही को तीन बार कार की टक्कर मारने का प्रयास किया। दोनों ने अपनी जान बचाई, लेकिन नितिन नहीं माना और गाली-गलौज करते हुए सिपाही के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। इसी दौरान कुछ लोग वहां आ गए। सिपाही ने आरोपी नितिन को पकड़ लिया। नितिन ने मौका पाकर सिपाही चक्रपाल की दाईं आंख पर घूंसा मार दिया, जिससे सिपाही कराहता हुआ जमीन पर गिरकर बेहोशी की हालत में हो गया।
आरोपी ने सिपाही को गालियां देते हुए कई लात भी मारी। घटना के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से सिपाही को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरोपी नितिन के पिता रिटायर्ड दारोगा हैं। बताया जाता है रिटायर्ड दरोगा पुत्र नितिन अक्सर अपनी दबंगई लोगो पर झाड़ता है। कुछ दिन पहले अपने गाँव में भी उसने एक व्यक्ति की पिटाई कर दिया था।
घटना के सम्बन्ध में इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि सिपाही चक्रपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह होमगार्ड के साथ बाइक से सिरसली जा रहा था। रजवाहे की पटरी पर सामने से नितिन और शैलेष ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मारपीट कर दी, जिसमें चक्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी नितिन पुत्र रणवीर व शैलेष पुत्र गिरीशपाल निवासी सिरसली को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की कार व एक तमंचा भी बरामद किया है।