एसपी के आश्वासन पर विधायक का अनशन समाप्त
अंजनी राय
बलिया । दोकटी थाना क्षेत्र के पकड़ी तर दलन छपरा निवासी हरेन्द्र यादव रामपुर कोड़रहा से लाल बालू शनिवार को खरीद कर ला रहे थे कि दोकटी थाना पर तैनात एस आई बीरेन्द्र चादव ने उस लाल बालू वाली ट्रेक्टर को रोकते हुए दो हजार रुपये की मांग कर दी। नहीं देने पर एसआई ने हरेन्द्र को पीटते हुए उसके पाकेट से पांच सौ रुपया और मोबाईल छीन लिया। इसकी सूचना किसी ने विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह को दी।
उन्होंने अपने दर्जनो कार्यकत्ताओ के साथ थाना दोकटी पहुंच कर मामले की जानकारी ली। जानकारी लेते समय एसआई ने विधायक के सवाल का जबाब बदसलूकी करते हुए दिया। तब विधायक ने थाने के मुख्य द्वारा पर बैठ कर सत्याग्रह छेड़ दिया। विधायक ने बताया कि जब तक पुलिस का कोई उच्चाधिकारी थाने पर आकर एसआई के खिलाफ कार्यवायी नही करता तब तक थाने से नही हिलूगां। विधायक ने एसआई के बर्खास्त करने की मागं की है। क्षेत्रीय लोग भी एसआई से पीडित है। विधायक के सत्याग्रह में सैकड़ो लोग व कार्यकर्ता शामिल रहे। एसपी के जांच के निर्देश एवं कार्रवाई के आश्वासन पर विधायक ने अनशन समाप्त किया।