ग्रामीणहै हैरत में कैसे रातों रात बदल गया विद्यालय का नाम,
शोशल मीडिया पर आयी ग्रामीणों की शिकायत पर बीएसए ने जांच बैठाई
डॉ आर आर पाण्डेय
प्रतापगढ़। शोशल मीडिया में विद्यालय के नाम परिवर्तन की चल रही खबर को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने बीईओ रामपुर संग्रामगढ़ को जाँच के आदेश दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक शोशल मीडिया में खबर आयी कि विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के जिस विद्यालय का नाम प्राथमिक विद्यालय- खैरा पूरे छेमी होना चाहिए उसका नाम बदलकर प्राथमिक विद्यालय-पूरे बड़ा लिख दिया गया है और जिस विद्यालय का नाम पूरे शंकर होना चाहिए उसका नाम बदलकर प्राथमिक विद्यालय -खैरा पूरे छेमी लिख दिया गया है। खैरा पूरे छेमी निवासी संत बख्स सिंह के आरोप पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी एन सिंह ने पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर संग्रामगढ़ से तलब की है।