क़तर से संबन्ध तोड़ने के लिए सोमालिया पर सऊदी अरब का दबाव
समीर मिश्रा
क़तर से संबन्ध तोड़ने के लिए सऊदी अरब ने सोमालिया को आठ करोड़ डालर का प्रस्ताव दिया है। सोमालिया के सूत्रों का कहना है कि क़तर से संबन्ध तोड़ने के लिए सऊदी अरब लगातार सोमालिया की सरकार पर दबाव डाल रहा है।
सोमालिया के एक समाचारपत्र अस्सूमाल अलयौम के अनुसार सऊदी अरब, सोमालिया पर दबाव डाल रहा है कि वह उसकी नीति का अनुसरण करते हुए क़तर से अपने संबन्ध विच्छेद कर ले। सऊदी अरब ने सोमालिया को यह धमकी भी दी है कि यदि वह क़तर के मामले में तटस्थ रहता है और रेयाज़ की नीति का अनुसरण नहीं करता है तो एेसी स्थिति में उसको दी जाने वाली आर्थिक सहायता बंद कर दी जाएगी। सोमालिया के सूत्रों का कहना है कि हालांकि सोमालिया ने अभी तक सऊदी अरब की बात नहीं मानी है।