फ़ातेमियून ब्रिगेड के लड़ाकों ने इराक़-सीरिया सीमा पर जनरल सुलेमानी के साथ अदा की नमाज़े शुक्र
समीर मिश्रा
सीरिया में तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ लड़ने वाले स्वयं सेवी बल फ़ातेमियून के लड़ाकों ने सीरिया-इराक़ सीमा पर पहुंचकर जनरल क़ासिम सुलेमानी के साथ शुक्र की नमाज़ अदा की। तसनीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुदाफ़े हरम या हरम की रक्षा करने वाले फ़ातेमियून ब्रिगेड के लड़ाकों ने पिछले महीने सीरिया-इराक़ सीमा की ओर प्रगति शुरू की थी।
फ़ातेमियून ब्रिगेड और उसके सहयोगी स्वयं सेवी लड़ाके तकफ़ीरी आतंकवादियों का सफ़ाया करते हुए और अमरीकी हवाई हमलों का मुक़ाबला करते हुए 2 दिन पहले सीरिया-इराक़ सीमा पर पहुंचने में सफल रहे। सीरिया और इराक़ की 600 किलोमीटर से भी अधिक संयुक्त सीमा है, मूसिल अभियान से पहले तक दाइश ने 400 किलोमीटर तक की सीमा पर क़ब्ज़ा कर रखा था। सीरिया-इराक़ सीमा पर निंयत्रण के लिए अब अमरीका और उसके समर्थक गुटों तथा सीरियाई सेना और उसके सहयोगियों के बीच भीषण लड़ाई की संभावना है। यह सीमा इसलिए भी महतवपूर्ण है, क्योंकि इसके आज़ाद होने से इराक़ और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी गुटों के बीच संपर्क टूट गया है।