तंकियों के ख़िलाफ़ अमरीका से किसी तरह की मदद नहीं मांगी – फ़िलिपिनी राष्ट्रपति डूटर्टे
करिश्मा अग्रवाल.
फ़िलिपीन के राष्ट्रपति ने देश की सेना को सैन्य व तकनीकी मदद मिलने पर आधारित अमरीकी दावे को रद्द किया है। इरना के अनुसार, फ़िलिपीन के राष्ट्रपति रूड्रिगो डूटर्टे ने रविवार को कहा कि उन्हें मरावी शहर में दाइश में शामिल मौते आतंकियों के ख़िलाफ़ जंग में देश की सेना को अमरीका की ओर से मदद के बारे में कोई सूचना नहीं है और न ही अमरीका से इस तरह की मदद मांगी है। इससे पहले उन्होंने बल दिया था कि अमरीका के इस्तेमाल शुदा हथियार नहीं लेंगे।
ग़ौरतलब है कि मनीला में अमरीकी दूतावास ने यह दावा किया था कि अमरीका की स्पेशल फ़ोर्से फ़िलिपीन के अनुरोध पर इस देश की सेना की मदद कर रही है ताकि वह दक्षिणी शहर मरावी को मौते के आतंकियों के क़ब्ज़े से आज़ाद करा ले। सोमवार को भी फ़िलिपीन में अमरीकी दूतावास ने दावा किया कि वह फ़िलिपीन की सेना को तकनीकी मदद पहुंचा रहा है।