पर्यावरण दिवस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। आज पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजयुमो पलिया के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो द्वारा कोतवाली पलिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में व्रक्षारोपण कर एवम् मरीजओं को फल बाँटकर उनके दीर्घ आयु होने की कामना की।
उससे पहले सभी कार्यकर्ता भाजयुमो जिला मंत्री /विधानसभा प्रभारी उदयवीर सिंह के प्रतिष्ठान पर एकत्र हुये जहां एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसको सम्बोधित करते हुए उदयवीर सिंह ने कहा वर्तमान समय में धरा से पेड़ लगातार कम हो रहे है जिससे सभी मौसमो एवम् पर्यावरण सन्तुलन में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है हमको अधिक से अधिक पेड़ लगाकर एवम् समाज के लोगो को भी इस पुनीत कार्य के लिए जागरूक करना पड़ेगा तभी इस धरा पर हरियाली सम्भव है
उसके उपरान्त सभी कार्यकर्ता जिलामंत्री के नेतृत्व में कोतवाली पहुँचे जहां कोतवाल विपिन कुमार सिंह एवम् समुदायिक स्वास्थ केंद्र में ए. के. पाण्डेय के साथ व्रक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आई टी एवं सोसल मीडिया विभाग संयोजक/ सभासद सीताराम राठौर, सहविधानसभा प्रभारी रवि शुक्ला ,नगर संयोजक राम प्रकाश भास्कर , महामन्त्री नीरज प्रजापति ,मनोज गुप्ता ,बादल शुक्ला, राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल अग्रवाल, बी के चौधरी ,सुभास कश्यप आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।