काशी में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए हुआ 1100 कन्याओं का पूजन
शबाब ख़ान
वाराणसी: मिनी विश्वकप यानि चैंपियंस ट्रॉफी में आज जब भारत के सूरमा अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से दो-दो हाथ करके हमेशा की तरह अपनी जी-जान लगाकर हर हाल में जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे होगें तो उनके साथ वाराणसी में किये गये 1100 कन्याओं का वो खास पूजन का असर भी होगा जो भारत की जीत की प्रार्थना के साथ किया गया है।
काशी के अस्सी घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा महासभा और आगमन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मां गंगा का स्वरुप मानकर 1100 कन्याओं का पूजन किया गया। इस मौके पर संघ के इंद्रेश कुमार, किन्नर अखाड़ा की पीठाधीश्वर भवानी मां भी मौजूद रहीं। पूजन के साथ पाकिस्तान पर भारत की जीत की प्रार्थना की गई।
वैदिक रीती से 11 ब्राह्मणों नें करवाया पूजन
- -संस्था के सचिव संतोष ओझा ने बताया, विदाई के समय कन्याओं को पढ़ाई के लिए जरूरी समान दिया गया। 11 ब्राह्मणों ने वैदिक रीती से पूजन को करवाया।
- किन्नर अखाड़ा की पीठाधीश्वर भवानी मां ने कहा, भगवान शिव और मां दुर्गा से प्रार्थना किया कि भारत पाकिस्तान पर जीत हासिल करे।
- कार्यक्रम आयोजक आचार्य जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, खिलाड़ियों का शौर्य बढ़े, मां गंगा और शक्ति स्वरूपेण मां दुर्गा भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाएंगी।