विधायक जी खा रहे थे गोलगप्पा, और हो गयी कार में चोरी
मनोज गोयल(मण्डल प्रभारी)
आप की जरा सी चूक आप पर कितनी भारी पड़ सकती है साउथ दिल्ली के साकेत इलाके में घटी घटना से यही साफ़ होता है,जब यहाँ राह चलते कार रोककर गोलगप्पा खाना भाजपा नेता विजय जॉली को भारी पड़ा और कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार की खिड़की को तोड़कर उनका लैपटॉप, डिजिटल कैमरा समेत कुछ अन्य दस्तावेज चुरा लिए।
दिल्ली पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय घटी जब बीजेपी नेता अपनी कार छोड़कर नजदीक की सड़क किनारे वाली दुकान पर गोलगप्पे खा रहे थे। जॉली की ओर से साकेत थाने में लिखायी गई शिकायत के अनुसार, चोरों ने उनके कार की खिड़की तोड़ दी और उनका बैग चुरा ले गये. बैग में डिजिटल कैमरा, लेनोवो का लैपटॉप और कुछ दस्तावेज थे. दिल्ली के पूर्व विधायक ने बताया,
‘‘चोरी करने के बाद वे काले रंग की मोटरसाइकिल से भाग गए.’’ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिये इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।